एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, चेकिंग के दौरान एक शातिर टाॅप-10 अपराधी पवन हकला अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, थाने के सक्रिय अपराधी के रूप में डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले हैं दर्ज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में टाॅप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर टाॅप-10 अपराधी को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 21.07.2020 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 298/2020 धारा 384, 504, 506 भादंवि में वांछित चल रहे टाॅप-10 अपराधी पवन हकला को आगरा चौराहे के पास से समय करीब 23.50 बजे गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर *मुअसं- 300/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
- पवन यादव उर्फ पवन हकला पुत्र भूपसिंह निवासी बारी का चौक थाना मारहरा एटा
अभियुक्त पवन का आपराधिक इतिहास:-
1- मुअसं- 1295/07 धारा 324, 323, 504 भादंवि थाना जलेसर एटा
2- मुअसं- 1307/07 धारा 147, 148, 149, 307, 447, 506 भादंवि थाना जलेसर एटा
3- मुअसं- 418/08 धारा 307, 364, 504, 506 भादंवि थाना जलेसर एटा
4- 419/08 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा
5- मुअसं- 880/09 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा
6- मुअसं- 370/10 धारा 342, 323, 504 भादंवि थाना जलेसर एटा
7- मुअसं- 154/12 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना जलेसर एटा
8- मुअसं- 334/13 धारा 332, 353, 504 भादंवि थाना जलेसर एटा
9- मुअसं- 98/13 धारा 379, 411 भादंवि थाना जलेसर एटा
10- मुअसं- 106/15 धारा 323, 504, 506, 294 भादंवि थाना जलेसर एटा
11- मुअसं- 216/15 धारा 302 भादंवि थाना जलेसर एटा
12- मुअसं- 808/15 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना जलेसर एटा
13- मुअसं- 197/08 धारा 323, 504, 506 भादंवि थाना जलेसर एटा
14- मुअसं- 80/19 धारा 384, 323, 504 भादंवि थाना जलेसर एटा
15- मुअसं- 81/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा
16- मुअसं- 73/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा
17- मुअसं- 298/2020 धारा 384, 504, 506 भादंवि थाना जलेसर एटा
18- मुअसं- 300/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा
बरामद मालः-
- एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार
2- आरक्षी समय सिंह
3- आरक्षी नवीन कुमार
