एटा,कुछ ही समय में सामने आ जायेगा, जीत का चेहरा और हक़दार

बीजेपी के कमल ने भरी दोपहर में खिल कर दिखा दिया है.
जिस दिन वोट डाले जा रहे थे, कार्यकर्ताओ में वो जिद देखने लायक थी.
उस दिन बीजेपी का कार्यकर्ता भागमभाग मचाये हुए था.
उस दिन पसीने से लथपथ था, वो दिखाना चाह रहा था कि बूथ कैसे जीता जाता है, बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ ने अपने होने का हक़ अदा किया है।
बीजेपी की प्रत्याशी सुधा गुप्ता तब भी जनता से जुडी नहीं थी आज भी कोई नहीं जानता है, लेकिन बीजेपी के कार्यकर्त्ताओ ने जान फूँक दी और परिणाम बदल दिए,
शहर को बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने दिखा दिया कि नीति और विजय को एक रथ पर सवार करके महाभारत जीता जा सकता है,
सुधा गुप्ता के जीतने के कई और मायने बतायेगे आपको कि हार और हताश को कैसे और किसने बदल के रख दिया जीत में।
वोटिंग के दिन दोपहर में ही knlsliveNEWS ने 2:20 को ही कमल के खिलने की घोषणा की थी
साईकिल उसी दिन वाईपास होते निकल गई थी.
जीप उसी दिन दोपहर में पलट गई थी
कल पढ़िए राजनीति का बड़ा लेख.