
सज-धजकर वोट डालने को पहुंचे, लिस्ट में नहीं मिला नाम
एटा, । निकाय चुनाव को लेकर मतदाता वोट डालने के लिए पहुंचे। वोट न होने के कारण लौट आएं। हर चुनाव में वोट डालने वाले ऐसे मतदाताओं के वोट नहीं थे। कई जगहों पर ऐसी स्थिति देखने को मिली। वोट कटने को लेकर भी आरोप लगे।
इस बार फिर से मतदान सूची को लेकर लापरवाही देखने को मिली। बीएलओ की लापरवाही के कारण कई मतदाता मतदान करने से वंचित रह गए। वार्ड नंबर चार के कई मतदाताओं के लिस्ट में नाम नहीं थे। मोहल्ला केलाशगंज के अमन, लालपुर के विजय, रक्षपाल सिंह सहित कई लोगों के वोट नहीं थे। यही स्थिति कई वार्ड में देखने को मिली है। कई जगहों पर मतदाताओं के वोट नहीं थे। जिसके बाद मतदाताओं को वापस लौट गए। कई मतदाताओं ने बीएलओ से भी शिकायत की। कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी हैं।
आधार कार्ड में उम्र कम, पकड़ लिए गए
बताया जा रहा है कि एक युवा मतदान करने पहुंचा। मतदान के दौरान आधार कार्ड चेक किया गया। वोटर लिस्ट में उम्र कुछ ओर आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया है।