
मुस्तैद पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था के चलते मतदान शांतिपूर्ण संपन्न।
जनपद कासगंज में आज नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान के दिन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा की गई कड़ी सुरक्षात्मक व्यवस्था के चलते , मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न हुआ , दोनों अधिकारियों ने पटियाली सहावर सोरों , गंजडुंडवारा , भरगैन के मुख्य बाजार , एवं मिश्रित आबादी वाले स्थानों का पैदल भ्रमण कर स्थितियों को देखा ,परखा , जनपद में सभी स्थानों पर शांति पूर्ण मतदान के समाचार है , उन्होंने मतगणना के मंडी समिति स्थल पर वाच टावर , कन्ट्रोल रूम , स्ट्रोंग रुम , पर्याप्त बैरीकेडिंग व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डॉ विनय शौनक कासगंज।