
मोहनपुर में हुआ रिकार्ड मतदान ।
जनपद कासगंज में आज द्वितीय चरण के चुनाव में शाम ०६बजे तक हुए मतदान में मोहन पुर नगर पंचायत का चुनाव सबसे दिलचस्प रहा , जहां के ४७५९ जागरूक मतदाताओं में से ३९८२ मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर ८३.६७प्रतिशत मतदान किया।
इधर सोरों नगर पालिका के लिए हुए मतदान में कुल मतदाताओं में से १३८७२ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जहां ६०.४३ प्रतिशत मतदान हुआ ।
कासगंज में ८५४८१ कुल मतदाताओं में से ४६४९० मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए ,५४.३९ प्रतिशत मतदान किया।
गंजडुंडवारा नगर पालिका के अन्तर्गत ४०३३९ मतदाताओं में से २४७१० मतदाताओं ने मतदान किया ,जो ६१.२६प्रतिशत रहा , पटियाली में १२८४० मतदाताओं में से ८१५१ मतों का उपयोग करते हुए ६३.४८ प्रतिशत मतदान हुआ।
भरगैन नगर पंचायत के लिए हुए मतदान में कुल मतदाताओं २१०८५ में से ११७८६ मतदाताओं ने भाग लेकर ५५.९० प्रतिशत मतदान का प्रयोग किया।
सिढपुरा में कुल मतदाता १५७९३ में से १०९९५ मतदाताओं ने सक्रिय मतदान में हिस्सा लेकर ६९.६२प्रतिशत मतदान किया।
सहावर में २०२७२ मतदाताओं के चलते १३३६० मत पड़े जहां वोट प्रतिशत ६५.९० रहा ।
अमांपुर में ९४४४ मतदाताओं से ६३२५ वोट पड़ने के बाद मतदान प्रतिशत ६६.९७ रहा ।
बिलराम नगर पंचायत के लिए १०५३८मतदाताओं के परिप्रेक्ष्य में ६२८२ वोट पड़े मतदान प्रतिशत ५९.६१ रहा।
जनपद में कुल निकाय वोटरों की संख्या २४३५०६ वोटरों में से १४५९५३ वोट पड़े मतदान का प्रतिशत ५९.९४ रहा।
डॉ विनय शौनक कासगंज।