
जनपद एटा में निकायवार शाम 06 बजे तक मतदान प्रतिशत*… नगर पालिका एटा ने सबसे पीछे रहने का रिकार्ड अपने नाम किया 44.83.% सिर्फ मतदान, मिरहची नगर पंचायत ने पहली बार में ही जिले में रिकार्ड बनाया 76.75% के साथ डिब्बा बंद हुआ।वही शुरुआत से ही सवसे आगे रहने वाली सकीट नगर पंचायत ने जिले में तीसरा सबसे बड़ा मतदान किया है 69.93% मतदान के साथ वरीयता में रहने का जिम्मा संभाले रखा है……. ☝️आगे के लेख में पढ़िए कि सियासत ने किस करवट गर्मी बढ़ाई है।