भाजपा एवं सपा में चला घमासान – निर्दलीय रोते रहे फर्जी मतदान का रोना,रिपोर्ट निशा कांत शर्मा

शहर में सुबह से शाम तक मतदान के दौरान भाजपा एवं सपा में चला घमासान – निर्दलीय रोते रहे फर्जी मतदान का रोना

( चहुंओर कीचड में कमल खिलने के संकेत मिलने से भाजपाई खुश )

एटा ! जिला मुख्यालय की सदर नगर पालिका परिषद की सीट पर आज मतदान के दौरान सुबह से शाम तक भाजपा उम्मीदवार श्रीमती सुधा गुप्ता एवं सपा उम्मीदवार हज्जन मुन्नी बेगम के मध्य कडा घमासान होता नजर आया तो कल तक अपनी एकतरफा जीत का ऐलान करने वाली निर्दलीय उम्मीदवार श्रीमती मीरा गांधी निवर्तमान पालिकाध्यक्ष के पति राकेश गांधी पूर्व पालिकाध्यक्ष दोपहर बाद अपने पक्ष में अधिकांश बूथों पर मतदान न होने के चलते शोसल मीडिया पर भाजपा व सपा के लोगों पर दबंगई के चलते फर्जी मतदान किऐ जाने का रोना रोते रहे ! आज गुरूवार को दूसरे चरण के समपन्न हुऐ मतदान में सदर नगर पालिका परिषद क्षेत्र का मतप्रतिशत औसतन पचास प्रतिशत के भीतर तो रहा परन्तु शहर के पच्चीस वार्डों में बने पोलिगं बूथों पर कुल हुऐ मतदान के रूझान से चहुंओर कीचड में कमल खिलने की उम्मीद के चलते भाजपाई जहां उत्साहित हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार के प्रतिनिधि जहीर अहमद भी इस कांटे भरे कश्मकश चुनाव में मतदान के बाद अपनी जीत का दावा कर रहै है ! रोचक पहलू तो यह रहा कि पिछले दस वर्षो से पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज विकास की फर्जी आंधी जो कल तक अपनी एकतरफा जीत का दावा करने का हवाई फायर कर रहे थे वह आज सोशल मीडिया पर फर्जी मतदान का रोना रोते नजर आऐ ताकि कहने भर को हो जाऐ कि इलेक्शन में प्रशासन ने पक्षपात करा दिया ! बहराहल आज जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व एसएसपी उदय शंकर सिहं के सख्त तेवरों के चलते एटा जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है ! उपजिलाधिकारी सदर शिवकुमार सिहं एवं क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव के अथक परिश्रम से शहर के सभी बूथो पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न हो गया !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks