
एटा ~ जनपदीय पुलिस की लगातार दूसरी बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत हुई गोकशी की दो घटनाओं में वांछित तीन शातिर गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बागवाला क्षेत्र में गौकशी की घटना को देने वाले थे अंजाम दिनांक 10.05.2023 को थाना बागवाला पुलिस को गस्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर गौकशी की घटना कारित करने के उद्देश्य से ग्राम पवांस और सिंयपुर के पास नहर की पटरी पर कुछ गौवंशों को इकठ्ठा कर रहे हैं। थाना बागवाला पुलिस द्वारा तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष, सीमावर्ती थानों एवं उच्चाधिकारियों को सूचित कर पुलिस टीम ग्राम सिंयपुर के पास नहर की पटरी की तरफ जाने लगी तभी जीप की रोशनी देख झाड़ियों में से निकलकर कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी जिसमें *थाना बागवाला में तैनात आरक्षी वीरपाल पीएनओ 212230468 दाहिनें हाथ के कंधे में गोली लगने से घायल हो गए।* पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में *अभियुक्त जुबेर पुत्र चांद मोहम्मद निवासी नदरई, कासगंज उम्र करीब 22 वर्ष* के बाये पैर के घुटने के नीचे तथा *अभियुक्त राशिद उर्फ वारिस उर्फ आकाश पुत्र सलीम निवासी नदरई, जनपद कासगंज उम्र करीब 25 वर्ष* के बायें पैर के पंजे में गोली लगने से घायल हुए हैं साथ ही *अभियुक्त शाकिर अली पुत्र मुकेश उर्फ लखपत निवासी नदरई जनपद कासगंज उम्र करीब 27 वर्ष को मौके से समय करीब प्रातः 04.13 पर गिरफ्तार किया गया है।* घायल आरक्षी तथा दोनों घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। *अभियुक्तों की जामातलाशी में 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस (नाल में फसें हुए 315 बोर), 03 खोखा कारतूस 315 बोर (जमीन पर पडे हुए), 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 छुरा, 07 रस्सी के टुकडे, तिरपाल, 02 इंजेक्शन लगाने वाली सिरंज, 02 नशे की दवाई की कांच की शीशी व एक मो0सा0 अपाचे बिना नम्बर व 930 रुपये नकद मिले है।* अभियुक्तों द्वारा कटान हेतु लाए गए गौवंश मौके से भाग गए हैं। *प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ जनपद में दिनांक 01/02.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम पवास तथा दिनांक 02/03.05.2023 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लखमीपुर में गौवंशों के कटान संबंधी दो घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में करीब 22 अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है, अन्य संबंध में जानकारी की जा रही है।* प्रकरण में फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है।*