
एटा, निवर्तमान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मीरा गाँधी की जनसंपर्क रैली आज – पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गाँधी ने अवगत कराया हैं कि निर्दलीय बसपा समर्थित प्रत्याशी मीरा गाँधी की जनसंपर्क रैली आज 9-5-23 क़ो 12बजे लाल पुर पुलिस लाइन क़े पास से शुरुआत होंगी सभी शुभचिंतको से अनुरोध हैं कि उक्त कार्यक्रम में पधारने की कृपा करें निवेदक -राकेश गाँधी मीरा गाँधी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एटा