डूंगरपुर में बीस दिन से फूंका ट्रांसफार्मर काफी प्रयासों के बाद आज रखा गया

 

मुरादाबाद / भगतपुर थाना क्षेत्र के गाँव डूंगरपुर मैं ग्राम प्रधान नाजिर हुसैन ओर जिला पंचायत सदस्य नासिर अली सैफी के काफ़ी प्रयासों के बाद ट्रांसफार्मर लग गया है जिसमे लोगो को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी कोई भी काम 1 दिन में नहीं होता है धन्यबाद दूँगा एस डी ओ साहब excen साहब ओर JE साहब को जिन्होने गाँव की समस्या को समझा सबसे खास में सम्मान करता हूं गाँव वालों के धैर्य का जिन्होंने इतनी गर्मी मैं साहस बनाए रखा गाँव की खुशहाली ओर तरक्की के लिए हमेशा काम करते रहेंगे जिनका भरपूर सपोर्ट मिला मास्टर हनीफ साहब मास्टर ज़हिद हुसैन कलुआ उस्ताद फरियाद भाई सतीश कश्यप युवा सीसिर यादव राजेश सागर सर्वेश सागर कमल सागर अंशु सागर सेसब सागर राजू भाई सागर जाकिर सैफी शामशूद्दीन भाई का ओर खास कर हमारे लाइन मेन ईवने अली ओर मोहम्मद उमर आदि रहे वही क्षेत्र में ट्रांसफार्मर रखे जाने से गांव वालों में काफी खुशी की लहर है

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks