
मैहर। हाउसिंग बोर्ड कालोनी में करेंट लगने से पौड़ी निवासी एक युवक झुलसा मिली जानकारी अनुसार रविन्दु पटेल हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी इनके घर पर कर्मचारी किसी काम से छत पर गया था तो अचानक करेंट के चपेट में आ जाने से काफी झुलस गया आननफानन में मैहर सिविल अस्पताल में इलाज जारी है, मामले की जानकारी ली गई तो पता चला कि छत के ऊपर से बिजली की तार गई थी जो छत की ऊँचाई एवं बिजली तार की ऊँचाई बहुत कम थीं जिसके कारण करेंट की चपेट में आ गया अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर बिजली की तार पहले से थी तो मकान कैसे नीचे बन गया अगर बना तो इसका कौन जिम्मेदार मकान मालिक या विजली विभाग या नगर पालिका परिषद जिसने मकान बनाने की मंजूरी दी होगी? जबकि विभागीय लोगो से बात की गई तो यह बताया गया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी द्वारा अपनी इंजीनियरो के मार्ग दर्शन में कोई भी निर्माण करती है, जिसमे कोई भी मकान बिजली के तारों के नीचे नही रहती क्योकि एमपी हाउसिंग बोर्ड कालोनी की डिजाइन व नक्शा में सड़क नाली पानी बिजली की व्यवस्था मकानों से हट कर रहता है जहाँ तार होती है वहा नीचे मकान नही बनाती तो फिर ये रविन्दु पटेल के मकान के ऊपर तार कैसे चली गई ये भी जांच का विषय है। अगर तार बिजली की छत के ऊपर से है तो इसके बाद भी किसी बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता इस पर नगर पालिका मैहर व हाउसिंग बोर्ड कालोनी को संज्ञान में लेना चाहिए ताकि दूसरी बड़ी कोई घटना न हो सके।