“मेले मे गुम हुई 9 वर्षीय बालिका का खाकी बनी सहारा।”
एटा- “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना सकीट पुलिस द्वारा मेले मे गुम हुई 9 वर्षीय बालिका को अथक प्रयास के बाद परिजनों से मिलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 27.04.23 को शाम 6.00 बजे ग्राम कुल्ला मेले मे गुम हुई 9 वर्षीय बालिका को आज दिनांक 28.04.23 को समय करीब प्रातः 05.00 बजे जैन पैट्रोल पम्प के पास से सकुशल बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द। पुलिस द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही से बालिका के परिजनों व जनता के व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी* ।