वांछित चल रहा आरोपी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

एटा – थाना रिजोर पुलिस को मिली सफलता, करीब दो माह पूर्व गांव टीकमपुर में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग और पथराव की घटना में वांछित चल रहा आरोपी अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना रिजोर पुलिस द्वारा थाना रिजोर पर पंजीकृत *मुअसं- 65/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 504, 506, 188, 269, 270 भादंवि तथा 3, 51 आपदा प्रबंधन एवं महामारी अधिनियम* की घटना में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना :-* दिनांक 16.05.2020 को पीआरवी 1968 पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 16.05.2020 को ही झगड़े की सूचना पर वे ग्राम टीकमपुर पहुंचे, छोटू उर्फ सर्वेंद्र पुत्र सुभाष के मकान के पास काफी भीड़ इकट्ठा थी, दो पक्षों के करीब 30-40 लोग हाथों में अवैध असलहा लेकर एक दूसरे पर फायरिंग और पथराव कर रहे थे, पीआरवी की गाड़ी को देख मौके से भाग गए। इस सूचना पर थाना रिजोर पर *मुअसं- 65/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 336, 504, 506, 188, 269, 270 भादंवि तथा 3, 51 आपदा प्रबंधन एवं महामारी अधिनियम* बनाम छोटू उर्फ सर्वेंद्र पुत्र सुभाष आदि 32 नफर नामजद तथा 8-10 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी :-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रिजोर को निर्देशित किया गया। दिनांक 19.07.2020 को थाना रिजोर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र को ग्राम वैश्य खेडिया मोड़ के पास से समय करीब 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रिजोर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नोट- थाना रिजोर पुलिस द्वारा उक्त घटना के छः अन्य अभियुक्तों वीरेश, छोटू उर्फ सर्वेंद्र, आदेश, शैलेश, सुभाष, सोनू तथा रामविलास को पूर्व में घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, साथ ही सभी सातों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रिजोर से गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपताः-
1- भूपेंद्र पुत्र नेमसिंह निवासी ग्राम टीकमपुर थाना रिजोर एटा

बरामदगी:-
1- एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह
2- उपनिरीक्षक जयवीर सिंह
3- आरक्षी विनीत कुमार
4- आरक्षी दीपक कुमार
5- आरक्षी कृष्णपाल सिंह

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks