असलहो के दम पर कब्जा, मारपीट, गालीगलौज दंबगो के लिए आम बात

【 *हक तो बनता है सवाल पूछने का*】 *★ असलहो का खुलेआम प्रर्दशन पुलिस के लिए चुनौती* *◆ असलहो के दम पर कब्जा, मारपीट, गालीगलौज दंबगो के लिए आम बात* फतेहपुर *जनपद में असलहो का खुलेआम प्रदर्शन होना पुलिस प्रशासन के लिए आम बात हो गई है। असलहा के दम पर जनपद में बेशकीमती जमीनों में अवैध कब्जा घर में कूदकर मारपीट गाली-गलौज दबंगों के लिए यह तो आम बात हो गई है। प्रशासन इस बात की सुध तक नहीं ले रहा है। कानपुर देहात के बिकरु कांड की आग भी ठंडी नहीं हुई थी। जहां दुर्दांत अपराधी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर असलहो के दम पर लोगों की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा करता था। बड़े-बड़े सत्ताधारी नेताओं का हाथ भी था। इन सब मामलों को देखते हुए जब पुलिस प्रशासन ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पर अपना शिकंजा कसने के लिए जाल बिछाया। तो विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गोलियों की बौछार कर दी थी। जिसमें एक डीएसपी सहित आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी। जहां कुछ ही दिनों एसटीएफ ने तुरंत अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर भी कर दिया था। ऐसे ही कई घटनाएं फतेहपुर जनपद में देखने को मिली है। जहां आप लोगों के दम पर कुछ दबंग लोगों द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर बेशकीमती जमीनों पर असलहो के कब्जा करते हुए नजर आ रहे हैं।* *● लॉकडाउन के दौरान रातो रात मैरिज लॉन में हुआ कब्जा* *लॉकडाउन के दौरान ग्यारह हज़ार स्कवायर फ़ीट वाले हवाई भू-खण्ड कब्जे के लिए सिविल लाइन क्षेत्र की लाइट भी करवाई गई। कुछ इलाकों में अंधेरा भी छाया रहा। एक जेसीबी की मदद से मैरिज लान के बाहर की कई दुकानो का सामान फेकवाकर रास्ता बनवाया गया। लेकिन पत्थर कटा चौराहे के पास की जमीन पर हुए कब्जे ने कानून व्यवस्था की भी धज्जियां उड़ाई ।शाम से शुरू देर रात तक होने वाला यह कब्ज़ा शहर में अभी भी चर्चा का विषय है। बेचारी पुलिस सरकारी कागजों की आड़ में सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने की दुहाई देती आ रही है। लेकिन क्या दूसरे पक्ष को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।* *◆ ज्वाला गंज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा* *असलहो के दम पर ज्वालागंज कस्बे में स्थित बेशकीमती जमीन पर भू माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर असलहो के दम पर कब्जा कर लिया। कब्जा करने के दौरान किसी व्यक्ति ने भू माफियाओं के गुर्गों का असलहो के प्रदर्शन को लेकर अपने कैमरे में दृश्य को रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया में वीडियो को वायरल भी कर दिया।* *◆ असलहो के बल पर दबंगो ने घर में घुसकर गाली गलौज की* *ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेशपुर गांव में अपराधी खुलेआम असलहों के साथ नजर आ रहे हैं। जहां अपराधी किसी के घर में चढ़कर जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो में नजर आए जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। तो प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दबंगों के द्वारा असलहो के प्रदर्शन को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।* *◆ जमीनों में होने वाले अवैध कब्जों से समाज में भय और दहशत का वातावरण* *सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक के बाद एक होने वाले कब्जो ने फतेहपुर शहर को हिला कर रख दिया है। इस काम में सत्ता धारियों की शह पर करीब आधा दर्जन गैंग सक्रिय हैं। जो सारे नियम कानूनों के नियम को ताक रखकर दिन हो फिर या रात शुरू होने वाली कब्जे की कार्रवाई को पूरे अंजाम तक पहुंचाना है। भय मुक्त समाज का नारा देने वाली योगी सरकार में दबंगई के बल पर हुए इस कब्जे की भी चर्चा जोरों पर रही और कई सवालों के बीच सत्ताधारी ही नहीं। बल्कि यहां का पुलिस प्रशासन भी घिरता नजर आया। राजस्व विभाग भी इन भू माफियाओं का साथ देने में पीछे नहीं रहा।* *◆ सवाल तो पूछेंगे* *● अगर खुले असलहो के प्रदर्शन को लेकर अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा गया। तो बिखरू कांड के थी एक बड़ी घटना भी घट सकती है।* *● क्या जिला प्रशासन बिकरु कांड जैसी एक बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहा है।* *● आखिरकार किसके कहने पर दबंग लोग अपने गुर्गों के साथ मिलकर असलहो का करते खुलेआम प्रदर्शन* *अब सवाल इस बात को लेकर पूछे जा रहे की योगी सरकार में क्या जमीनों में कब्जा करने के यही तौर तरीके हैं। यदि यही तौर तरीके हैं तो भय मुक्त समाज देने के साथ रामराज की कल्पना करना ही बेकार है।* *इस संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक जितने भी लोगो ने असलहो को लेकर खुलेआम प्रदर्शन किया गया है। उन लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है। गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks