अब राशनकार्ड बनवाने को देना होगा आय प्रमाणपत्र
◾प्रदेश सरकार ने जारी किया आदेश
◾राशनकार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए शासन का शिकंजा
◾अब आय प्रमाणपत्र हुआ अनिवार्य
◾शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए आय के अलग-अलग मानक निर्धारित किए
◾आय प्रमाणपत्र एक साल के भीतर का ही मान्य होगा
◾आय प्रमाणपत्र के आधार पर शहरी क्षेत्र के आवेदक के लिए तीन लाख तथा ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक के लिए दो लाख तक की आय का मानक निर्धारित
◾अभी तक राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन को अपनी बैंक पास बुक, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन की छाया प्रति अपलोड करनी होती थी
◾अब इन प्रमाण पत्रों के साथ ही आय प्रमाणपत्र भी अपलोड करना होगा
◾ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व कर्मी, शहरी क्षेत्र में निकाय कर्मी आवेदन की जांच करेंगे
◾इसके बाद आपूर्ति निरीक्षक लॅागइन पर आवेदन प्रदर्शित होगा
◾संबंधित निरीक्षक इसको सत्यापन करने के बाद जिलापूर्ति अधिकारी को अनुमोदित करेंगे
◾ततपश्चात अधिकारी लॉगइन से अनुमोदन मिलते ही आपूर्ति निरीक्षक डिजिटल हस्ताक्षर उपलब्ध होंगे
◾जिला पूर्ति अधिकारी एटा ने बताई पूर्ण प्रकिया
