मुंह में दबाकर शव को लिए कुत्ते घूमते रहे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ में की पॉश कॉलोनी स्वर्ण जयंती नगर में रविवार तड़के आवारा कुत्तों ने शादीवाले घर से तीन माह की एक मासूम बच्ची को उठा लिया और नोंच-नोंचकर मार डाला। मुंह में दबाकर शव को लिए कुत्ते घूमते रहे। परिवार वालों ने कुत्तों पर ईंट-पत्थर बरसाकर शव को छुड़ाया। वहीं, मुरादाबाद में सात साल के बच्चे को खेत पर जाते वक्त कुत्तों के झुंड ने हमलाकर मार डाला।
स्वर्ण जयंती नगर में महाराणा प्रताप एन्क्लेव स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेशे से मजदूर पवन पत्नी रजनी और दो जुड़वां तीन माह के बच्चों के साथ रहते हैं। शनिवार को उनकी बहन भूरी की शादी थी। पवन ने एलआईजी फ्लैट में रहने वाली बहन दुर्गेश के घर में दोनों बच्चों को सुला दिया और खुद पत्नी सहित शादी में चले गए। इसी बीच उनकी तीन माह की बेटी को दो कुत्ते घर में घुसकर उठा ले गए।