झपकी लगते ही बेकाबू हो गया, बेकाबू ट्रक डिवाडर को तोड़ता हुआ रुका, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,। शहर में बस स्टेशन के पास तेज गति से आता एक ट्रक चालक को नींद की झपकी लगते ही बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्रक डिवाडर को तोड़ता हुआ रुका। गनीमत रही कि रात को उस समय कोई राहगीर नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद मौके पर से ड्राइवर और कंडक्टर भाग निकले। शनिवार को इस मामले में लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई है।
शनिवार को तड़के करीब ढाई बजे बरेली की ओर से आ रहा एक ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर में जा घुसा। ट्रक के बेकाबू होकर डिवाइडर में घुसते ही चालक की नींद खुल गई। हालात देखकर वह मौके पर से भाग निकला। ट्रक के डिवाइडर में तेज धमाके के साथ टकराने की आवाज सुनकर सड़क किनारे के मकानों में से लोग निकल आए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर स्थिति देखी। ट्रक पर भी कोई मौजूद नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी वीपी गिरी ने बताया कि, ट्रक चालक को शनिवार तड़के नींद की झपकी लगने से ट्रक बेकाबू हो गया था। गनीमत रही कोई राहगीर नहीं थे। बड़ा हादसा टल गया।