बालिकाओं व महिलाओं में एकता से समाप्त होगी लिंग आधारित हिंसा

राजेश कुमार शास्त्री

बालिकाओं व महिलाओं में एकता से समाप्त होगी लिंग आधारित हिंसा

सिद्धानगर बालिकाओं व महिलाओं में एकता से समाप्त होगी लिंग आधारित हिंसा, यह बाते एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही गयी। बाल कल्याण समिति सिद्धार्थनगर व पुलिस की अध्यक्षता में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ एक जागरूकता कार्यक्रम प्लान इंडिया के सहयोग से सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाल कल्याण समिति सिद्धार्थनगर के बीरेंद्र मिश्रा व विद्यालय प्रधानाचार्या धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके की गयी। इस कार्यक्रम का मुख्य उदृेश्य समाज में लैंगिक भेदभाव से समाज में परिवर्तन के लिये जागरूकता पैदा करना था बीरेंद्र मिश्रा जी ने बच्चियों को जेंडर आधारित हिंसा के बारे में बताया तथा बाल कल्याण समिति उन्हें कैसे सहयोग कर सकती है। इसके बाद बच्चियों से उनके आस पास होने वाली लैंगिक हिंसा के बारे में साझा करने को बोला। बच्चियों ने बताया कि समाज में लड़कियों के साथ बहुत से लैंगिक भेदभाव किये जाते है जैसे उन्हें शिक्षा न देना, जल्दी विवाह कर देना, हमे किसी घर के बड़े निर्णयों में शामिल न करना, लड़को जैसी केयर नहीं मिलती है । इसके साथ बालिकाओं को लैंगिक हिंसा पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गयी और बालिकाओं ने बाल कल्याण समिति के बीरेंद्र मिश्रा जी से बहुत से सवाल किये जैसे बालिकाएं ज्यादा असुरक्षित क्यों हैं, बालिकाओं को आगे बढ़ने के अवसर क्यों नहीं दिए जाते है। इस दौरान बालिकाओ को प्रश्नों के उत्तर बालिकाओं को देने के लिए बोला गया, बालिकाओं उपयुक्त उत्तर अपनी समझ के साथ दिए। एक बालिका ने बताया कि बालिकाओं में अपनी बात रखने में आत्मविश्वास की कमी होती है इसलिए वह अधिकारों से वंचित रह जाती है। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शोहरतगढ़ रामा प्रसाद यादव ने बच्चियों को बाल हितैषी पुलिस प्रकिया के बारे में बताया कि आप अपना डर निकालकर पुलिस सहायता नम्बरों पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकती है। महिला आरक्षी साधना यादव जी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति व हेल्पलाइन नम्बरो 112, 1090, 1098, 1930 के बारे जानकारी दी गयी । प्रधानाचार्या धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बच्चियों को बताया कि बालिकाओं को दुर्गा की तरह साहसी होना चाहिए ताकि किसी भी परिस्थिति में खुद की रखा कर सके । प्लान इण्डिया ने जिला समन्यवक ने परसों शुक्ल ने बच्चों को प्रोटेक्ट प्रोजेक्ट के बारे मे बताया कि हम मानव तस्करी व बाल संरक्षण के लिये कार्य कर रहे है। इस कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बीरेंद्र मिश्रा, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी शोहरतगढ़ रामा प्रसाद यादव व महिला आरक्षी साधना यादव , सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज शोहरतगढ़ के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, शिक्षक अरुणेशमणि, शिवप्रसाद, विनोद, हरिओम , प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, रूपा उमर व छात्राये रिया, मुस्कान, शिवांगी कसौधन, कविता आदि उपस्थित रही ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks