जहीर अहमद एटा पालिकाध्यक्ष पद पर सपा उम्मीदवार घौषित

एटा ! जिले के जाने माने चेहरे तथा पिछले एक निकाय चुनाव में सियायत कर जबरिया कुछ मतों से हराऐ गऐ सामाजिक कार्यकर्ता जहीर अहमद को एटा नगर पालिकाध्यक्ष पद के लिऐ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सपा का अधिक्रत उम्मीदवार घौषित किया गया है ! जिससे जहीर अहमद के समर्थकों में हर्षोल्लास का माहौल है ! बताते चलें कि समाजसेवी जहीर अहमद पूर्व में एटा नगर पालिका पर अध्यक्ष पद का चुनाव एकतरफा जीत दर्ज कराने जा ही रहे थे परन्तु राजनैतिक सियायत का शिकार होकर उन्हें कुछ ही मतों के अन्तर से पराजित होना पडा था ! जहीर अहमद एक बार विधान सभा क्षेत्र पटियाली पर भी विधायक का शानदार चुनाव लडकर कुछ ही मतों के अन्तर से पराजित हो चुके हैं ! अब देखते है कि इस बार जहीर अहमद साहब एटा नगर पालिका अध्यक्ष
के चुनाव में महिला सीट होने के चलते अपनी धर्मपत्नी अथवा मां को सपा उम्मीदवार की हैसियत से चुनावी रणक्षेत्र में उतारकर क्या गुल खिलाते हैं !