एटा नगर पालिका 👇
एटा से वैश्य हों सकता है प्रत्याशी..!!

तीन प्रत्याशियों में कशमकश.
ब्राह्मण प्रत्याशी ने भी अपनी पूरी ताकत झोकी.
ब्राह्मण प्रत्याशी के पिछले राजनैतिक रिकॉर्ड से बीजेपी चयनकर्ता संसय में.
प्रत्याशी के चयन पर बीजेपी सांसद राजवीर सिंह राजू भईया की आखिरी और अंतिम मोहर बाकी।
बीजेपी के इस पूरे खेल के बाद ही BSP से राकेश गाँधी भी अपनी दावेदारी कर सकते है!! वही एक वैश्य प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ने का मन मना लिया है।
तीन प्रत्याशीयो के चयन में बीजेपी की फांस!!!