*राष्ट्रीय परशुराम परिषद मध्य प्रदेश के जिला इंदौर जानापाव भगवान परशुराम के मंदिर में सभा संपन्न

पंडित श्री कैप्टन राज द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में आज प्रातः 09:00 बजे जानापाव भगवान परशुराम मंदिर प्रांगण में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें उपस्थिति श्रीमती कमला द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति वाहिनी, श्री सत्येंद्र उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंडित त्रिवेदी जी जिला महामंत्री राष्ट्रीय परशुराम परिषद इंदौर एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद इंदौर मीडिया प्रभारी श्री विजित शुक्ला, जानापाव गुरुजी हीरा बा एवं आचार्य श्री पंडित ओम प्रकाश व्यास जी के साथ बैठकर आगामी 22 अप्रैल के कार्यक्रम को सफल रूप से संपन्न होने के लिए पूर्ण चर्चा कि साथ ही। जिसमें यज्ञशाला कार्यक्रम स्थल भोजन प्रसादी एवं अतिथि के ठहरने के व्यवस्था के साथ ही टेंट ध्वनि यंत्र कि व्यवस्था के लिए सम्बंधित से चर्चा कि गई जिसका अंतिम रूप रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेज दिया गया है।