एटा – थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शातिर टाॅप-10 अपराधी अनिल अड़ंगा नशीले पाउडर डायपाजाम सहित गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में टाॅप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर टाॅप-10 अपराधी को 175 ग्राम डायपाजाम (नशीला पाउडर) सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 18.07.2020 को थाना पिलुआ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुन्ना नहर पुल के पास से एक शातिर टाॅप-10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से करीब 175 ग्राम डायपाजाम नशीला पाउडर बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलुआ पर *मुअसं- 192/2020 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट* में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता:-
- अनेक सिंह उर्फ अडंगा पुत्र मलखान सिंह निवासी दरिगपुर थाना पिलुआ एटा।
अभियुक्त अनेक पाल उर्फ अनिल उर्फ अंडगा का आपराधिक इतिहास:-
1- मु0अ0स0 584/14 धारा 395, 342, 412 भादंवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
2- मु0अ0सं0 03/15 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा.
- मुअसं- 04/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- मु0अ0सं0 341/14 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली देहात जनपद एटा
- मु0अ0सं0 265/17 धारा 147, 148, 149, 307 IPC थाना पिलुआ जनपद एटा
- मु0अ0स0 269/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा
- मु0अ0सं0 167/16 धारा 8/22 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना मलावन जनपद एटा
- मु0अ0सं0 265/17 धारा 147, 148, 149, 307, 504 भादंवि थाना पिलुआ जनपद एटा
- मु0अ0सं0 269/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा।
- मु0अ0सं0 374/16 धारा 3 UP गुण्डा एक्ट थाना पिलुआ जनपद एटा
- मुअ0सं0 33/16 धारा 147, 148, 149, 307 भादंवि थाना पिलुआ जनपद एटा
बरामद मालः-
- 175 ग्राम डायपाजाम नशीला पाउडर।
