
कासगंज,हाकी टूर्नामेंट में कासगंज महिला/पुरुष हाकी टीम को मिला गौरवमय स्थान। आज यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिन से चल रही अन्तर्जनपदीय पुलिस हाकी टूर्नामेंट , आगरा ज़ोन के फाइनल का उद्घाटन जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने टास उछाल कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक टूर्नामेंट में भाग लिया ,आगे और अच्छा प्रदर्शन कर पुलिस कर्मी , विभाग का मान बढ़ाने का प्रयास करें।
इस टूर्नामेंट में पुरुष हाकी में कासगंज ने मैनपुरी पुलिस टीम को १० से पराजित किया। इसी तरह महिला हाकी टीम ने आगरा की महिला टीम को बेहतर प्रदर्शन करते हुए २० से पराजित कर कासगंज पुलिस को विजेता प्रदर्शित किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार व मैडल प्रदान किये।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।