थम नहीं रहा है देश में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न*
*लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की अभिव्यक्ति पर लगातार हो रहा वार।*

वाराणसी–भारतीय मीडिया फाउंडेशन वाराणसी स्थित मैनेजमेंट कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एवं केंद्रीय मैनेजमेंट अफेयर्स कमेटी के केंद्रीय अध्यक्ष एके बिंदुसार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न प्रांतों में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के अभिव्यक्ति पर पूरी तरीके से तालाबंदी लगाने की योजना पर कार्य हो रहा है जो विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के लिए न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक मंच पर संगठित होकर अपने अधिकार सम्मान सुरक्षा की लड़ाई को लड़ने के लिए अब सड़क पर उतरना होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन महाराष्ट्र के सांगली में 27 अप्रैल से पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं देश के विभिन्न सेक्टर से जुड़े हुए भूतपूर्व सैनिकों ,सैनिक गणों, शेतकरी, युवाओं एवं महिलाओं के अधिकारों को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन अपने राज्य अधिवेशन के कार्यक्रम से संपूर्ण भारत में अभियान चलाकर पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए एक महाक्रांति की आगाज करने जा रही हैं।
उन्होंने समस्त पत्रकार संगठनों एवं मीडिया संस्थानों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक मंच पर संगठित होने के लिए अपनी सहमति अंतर्राष्ट्रीय मीडिया अधिकार मोर्चा के नाम प्रेषित करें।