परेशान पति ने मांगी सुरक्षा बोला- बेटी को कराएं वापस, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । ससुरालीजन कई बार कहने के बाद भी वह बेटी को नहीं सौंप रहे हैं। पिता ने कोतवाली नगर में सलहज, साला, सास, ससुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लखनऊ के मोरवा रोड मोहनलालगंज निवासी सौरभ द्विवेदी ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पीड़ित की शादी 2014 में मोहल्ला एमपीनगर कोतवाली नगर में तृषा मिश्रा के साथ हुई थी। बेटी को जन्म दिया। जन्म के कुछ दिन बाद ही पत्नी की मौत हो गई थी। सास-ससुर पालन-पोषण करने के बहाने ले आए थे और मासूम बेटी को वापस नहीं कर रहे है। पीड़ित का आरोप है कि ससुरालीजन परेशान करते हैं, जिसके कारण उन्हें सुरक्षा संरक्षण प्रदान किया जाएं साथ ही बेटी को भी वापस दिलवाया जाएं। नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने स्वाति पांडेय, आयुष मिश्रा, ज्योति मिश्रा सहित चार लोगों पर कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले मामले की शिकायत लखनऊ में की गई थी।
छोटी-छोटी बातों पर पति, घरवालें करते है पिटाई
एटा। थाना मिरहची के गांव आसेपुर निवासी वर्षा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते साल तीन दिसंबर को शादी नितिन के साथ हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन छोटी-छोटी बातों को लेकर पिटाई करते है।
कमरे में बंद रखते है। मोबाइल भी छीन लिया है। सात अप्रैल को पति, सास, देवर सहित चार ससुरालीजनों ने पिटाई कर गंभीर घायल कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।