*_पटना में जनशताब्दी एक्सप्रेस व बोलेरो की भीषण टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत, कई की हालत नाजुक_* _पटना-इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है पटना गया रेलखंड पर जन शताब्दी और कार में टक्कर हुई है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास शनिवार को भीषण हादसा हुआ है जन शताब्दी ट्रेन से स्विफ्ट कार टकरा गई जिसमें मौके पर ही दो की मौत हो गई वहीं एक के इलाज के दौरान मौत हो गई है_ _घटना धरहरा अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ है.. बताया जा रहा है कि पटना निवासी सुनील और नीलिमा देवी अपने घर धरारा जा रहे थे.. वहीं रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कार का पिछला चक्का ट्रक में फस गया.. जन शताब्दी एक्सप्रेस और कार की टक्कर में कार सवार सहित तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही हैं_दीपक गौड के सौजन्य से
