एटा कांग्रेसियो ने सोनभद्र के उम्भा गाँव मे आदिवासी सहीद हुए उनको केंडल जलाकर श्रद्धांजली

एटा कांग्रेसियो ने सोनभद्र के उम्भा गाँव मे आदिवासी सहीद हुए उनको केंडल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की।

पिछले साल 17 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव में अपने पुरखों की जमीन बचाने के एवज में 10 आदिवासी शहीद हो गए कई दर्जन गंभीर तौर पर घायल हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव बहन प्रियंका गांधी जी उन शहीदों और पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलने जा रही थी लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेश की दमनकारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आदिवासी उम्भा से चलकर आए और उनसे मुलाकात की। राष्ट्रीय महासचिव, उत्तर प्रदेश प्रभारी बहन प्रियंका गांधी जी ने उनके गांव जाकर आवाज बुलंद की इस घटना को दिनांक 17 जुलाई 2020 को 1 साल होने को है घटना की पूर्व संध्या पर बलिदान देने वाले आदिवासियों को अपनी श्रद्धांजलि देने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी व अन्य नेताओं को दिनांक 16 जुलाई 2020 को पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार आज शाम 7 बजे एटा के कांग्रेस जनो ने आदिवासियों की शहादत की याद में मोहम्मद इरफान एडवोकेट जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस,दिनेश चंद्र यादव,गंगा सहाय लोधी के नेतृत्व में किदवई नगर दरगाह पर एवम रामकुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ कांग्रेस,ठाकुर अनिल सोलंकी स्टेट जोनल कोर्डिनेटर राजीव गांधी पंचायती राज संघठन ,गगन सविता के नेतृत्व में हाथी गेट नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ती पर कांग्रेसी जनों द्वारा आदिवासियों की हत्या को लेकर बलिदान दिवस के रूप में मनाया और शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मोहम्मद इरफान एडवोकेट,रामकुमार सक्सेना,ठाकुर अनिल सोलंकी,दिनेश चंद्र यादव,गंगा सहाय लोधी,गगन सविता,वसीम सलमानी,अरविंद कश्यप,फैजल हशन,हाजी मोहहमद सुल्तान,मोहम्मद उज्जेर, मोहम्मद अनीश,काजी हशीनुद्दीन, रहीश सलमानी,अमीर खान,सोबित यादव,रवि कश्यप,कृषणा मिश्रा,टीपू खान,कुनाल यादव,मोहम्मद दानिश खान,साहिब वाहिद आदि।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks