*कोरोना की दहशत: अलीगंज में एक दिन में मिले 18 लोग संक्रमित* एटा जनपद की तहसील अलीगंज में आज तीन परिवारों के 18 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने से अलीगंज कस्वे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया कि आज अलीगंज कस्वे में कोरोना संक्रमित राजकुमार नामक युवक की 4 दिन पूर्व हुई मौत के बाद परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा अन्तिम संस्कार में शामिल होने के बाद करायी गयी जांच के बाद एक ही परिवार के 18 सदस्य जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने बताया कि अलीगंज के मुहल्ला बालकृष्ण, रामप्रसाद चौधरी और सुदर्शन दास के 18 सदस्यों की सैम्पलिंग 10 जुलाई को कराई गई थी सभी का रेंडम सैम्पल अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज वह एटा मैं कराई गई थी सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिनमें मुहल्ला बालकृष्ण निवासी भाई बहिन भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यह भी जाने- एटा मुख्यालय पर एक ही परिवार के तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव इस प्रकार एटा जनपद में पॉजिटिव लोगों की संख्या 197 हो गई है। इसके अलावा अभी तक जनपद में 10 लोगों की कोरोना संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है।सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है । उनके निवास करने वाली मोहल्लों को भी हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर उसे सीज करने की तैयारी की जा रही है।