विजयराघवगढ़ में भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु कल 13 अप्रैल को होगी तैयारी बैठक
संकट मोचन आश्रम विजयराघवगढ़ में विप्र बंधुओं एवं विधायक संजय पाठक की उपस्थिति में होगी बैठक

श्रीहरी भगवान विष्णु के छठवें अवतार शस्त्रविद्या के महान गुरु ,सनातन संस्कृत के वैभव को बढ़ाने वाले भगवान परशुराम जी के 22 अप्रैल अक्षय तृतीया “भगवान परशुराम जन्मोत्सव” महापर्व को विजयराघवगढ़ में धार्मिक अनुष्ठानों व धूमधाम से मानने के सम्बन्ध में तैयारी बैठक विप्र समाज के परम सम्मानीय बंधुओं की उपस्थिति में संकट मोचन आश्रम विद्यालय प्रांगण विजयराघवगढ़ में कल13 अप्रैल गुरुवार दोपहर 3 बजे से आयोजित है बैठक में क्षेत्र के प्रधान सेवक विधायक संजय पाठक, कटनी जिले एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भी ब्राह्मण समाज के सम्मानीय लोग उपस्थिति रहेंगे। “भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति” ने सभी विप्र समाज के बंधुओं से आग्रह किया है कि हमारी सांस्कृतिक, प्राकृतिक व धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़ी परशुराम जन्मोत्सव मानने की परंपरा के अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए इस आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों एवं अपने विचार रखे।
🙏🏻आग्रह करता🙏🏻
भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति विजयराघवगढ़