बिग ब्रेकिंग
जनपद एटा के तहसील अलीगंज पर तथाकथित कहे जाने वाले डॉक्टर एस डी विश्वास बंगाली ने किया पत्रकार का पाइल्स का ऑपरेशन

बताते चलें कि पत्रकार मोहित यादव दैनिक केसरिया हिंदुस्तान न्यूज़पेपर के जिला ब्यूरो जिनको पाइल्स की समस्या थी उस समस्या को लेकर के डॉक्टर एस डी विश्वास बंगाली मातादीन चौराहा अलीगंज पर दिखाने के लिए गए थे अभी डॉक्टर ने देख कर के दवा से सही करने का आश्वासन दिया उसके बाद में डॉक्टर ने मस्सा काट दिया मस्सा काटने से जख्म हुआ इन्फेक्शन पस और पानी आना हुआ चालू
8 माह पूर्व किया था ऑपरेशन
विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने से पता चला कि ऑपरेशन वाली जगह ही हुआ इन्फेक्शन
अव पत्रकार की बीमारी भयानक रूप ले रही है
ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा क्यों
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कब
झोलाछाप डॉक्टरों के यहां तमाम मौतें हो रही हैं ऐसे प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा क्यों
जनपद एटा के थाना सकीट के अंतर्गत कमालपुर मई के सुधीर सिंह की भी यही बीमारी उक्त डॉक्टर डॉक्टर ने किया ऑपरेशन
वह भी अपनी बीमारी से ग्रस्त