वाराणसी में मेयर सहित सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी गठबंधन – शशिप्रताप सिंह

भारतीय लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक शशिप्रताप सिंह और तीसरा मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र गांधी कुशवाहा जी के बीच आज लम्बी वार्ता नदेसर वाराणसी कार्यालय पर हुई शशिप्रताप सिंह ने बताया कि आगामी निगम और मेयर के चुनावो पर बात हो रही है छोटे छोटे दल के साथ मिलकर एक मोर्चा बनाया गया है कयास लगाया जा रहा है कि पार्षद व मेयर के चुनाव के लिये अपना प्रत्याशी सभी सीटों पर उतार सकते हैं मेयर पद के लिये किसी बड़े दल को अपना समर्थन दे सकते है शशिप्रताप सिंह ने बताया कि अभी कई दौर की बैठक होनी बाकी है जल्द सब कुछ साफ हो जाएगा।
शशिप्रताप सिंह संयोजक राष्ट्रीय समता पार्टी