*EXCLUSIVE…एटा Big ब्रेकिंग….*

*एटा में एक दबंग ने शमशान की जमीन पर नहीं करने दिया वृद्ध का अंतिम संस्कार, विजयपाल नमक बियक्ति ने शमशान की जमीन पर किया था अपना दावा, मृतक वृद्ध का 6 घंटों तक शमशान में रखा रहा शव, अंत्येष्ठि में गए लोगो में पनपा भारी अक्रोश,*
*सूचना के बाद एसडीएम जलेसर रामनयन सिंह के आदेश पर गांव रोहिना मिर्जापुर पहुंची राजस्व टीम और पुलिस, घंटों के बाद विवादित जमीन की राजस्व टीम द्वारा नाप तौल के बाद शमशान की जमीन को कराया कब्जा मुक्त, तब हो सका मृत वृद्ध का अंतिम संस्कार,*
*मृतक वृद्ध मेघ सिंह पुत्र तिलक सिंह की कल गांव रोहिना मिर्जापुर में हो गई थी मृत्यु,*
*थाना अवागढ़ क्षेत्र के रोहिना मिर्जापुर गांव का मामला।*