आगरा ब्रेकिंग
कोठी मीना बाजार में हो रही राम कथा।

रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कोठी मीना बाजार का नाम सीता बाजार करने की रखी मांग।
आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल और इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया से कोठी मीना बाजार का नाम बदलकर सीता बाजार नाम रखने का प्रस्ताव रखा।
कोठी मीना बाजार को लेकर स्वामी रामभद्राचार्य जी ने मीना नाम अपमानजनक बताया।
स्वामी रामभद्राचार्य जी ने सपा और बसपा के गठबंधन के दौरान जो नारे लगे थे उनका किया वर्णन।
मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्रीराम।
आज राम कथा के तीसरे दिन स्वामी रामभद्राचार्य जी ने लगाया नया नारा।
मरे मुलायम कांशीराम अब बोलो जय श्रीराम।