बाइक व साइकिल सवार में जोरदार टक्कर मौके पर हुई मौत

रामरक्षा चौहान पुत्र स्वर्गीय पुन्नू चौहान ग्रामसभा हरदी सजनी थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर अपने वाहन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल up 63am391 द्वारा धारा मार्केट से अपने घर जा रहे थे उसी समय छाव लाल पटेल पुत्र चुन्नीलाल पटेल उम्र 65 साल निवासी ग्राम कैमा रसूलपुर भी साइकिल द्वारा अपने घर के लिए जा रहे थे तभी इन लोगों में जोरदार टक्कर हो गई मौके पर रामरक्षा चौहान की मृत्यु हो गई और अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जैसे ही है सूचना थाना जमालपुर प्रभारी निरीक्षक को प्राप्त हुई तुरंत अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना करते हुए घायलों को जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया डॉक्टर की देखरेख के बाद एक को मृत घोषित किया गया और एक घायल व्यक्ति को ट्रामा सेंटर भिजवा दिया गया