
कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरपुरकाशी में भूगर्भ जल सप्ताह मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें प्रधानाचार्य विनोद का मिश्रा ने कहा कि प्रतिवर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई तक जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। आज गांव गांव में समरसेबल बोरिंग भारी मात्रा में हो चुके हैं। जिससे अधिक जल का दोहन हो रहा है। आवश्यकता से अधिक जल बर्बाद हो रहा है। गाड़ी की धुलाई, पशु को नहलाने में अधिक जल का दोहन हो रहा है। हम सभी को एक दिन बड़े जल संकट की समस्या से जूझना पड़ेगा।उन्होंने आवाहन किया कि अभी से ही हमें जल की बचत करके चलना है, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।