
ग्यारह रमज़ान 3 अप्रैल दिन सोमवार को वक्फ मस्जिद व कब्रिस्तान खास मौलाना मीर इमाम अली पितरकुंडा में आफ्तार व मजलिस का आयोजन होगा।
वाराणसी 2 अप्रैल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 रमज़ान 3 अप्रैल दिन सोमवार को वक्फ मस्जिद व कब्रिस्तान खास मौलाना मीर इमाम अली पितरकुंडा में अफ्तार व मजलिसे इसाले सवाब बनारस के पहले मोबल्लिग फिरकाए जाफरी के मोत्ताहबीर आलम बनारस के पहले इमामे जुमा इमानिया अरबी कालेज के पहले प्रिंसिपल मौलाना जवाद साहब के उस्तादे मोहतरम मौलाना मीर इमदाद अली साहब ताबासराह की मजलिसे इसाले सवाब व इफ्तार का आयोजन किया गया ।
जिसमें मौलाना सैयद ज़फ़र हुसैनी साहब किब्ला नमाजे मगरबैन पढ़ाएंगे व अफ्तार के बाद मजलिस में सोज़ख्वानी मजाहिर हुसैन व हमनवां करेंगें । मजलिस को मौलाना सैयद अकील हुसैनी साहब आले जवादुल उलमा खिताब करेंगे। और अंजुमन हैदरी चौक बनारस नौहाख्वानी व मातम करेगी।
यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक मोतवल्ली सैयद मुनाज़िर हुसैन मंजू ने दी।