एटा

शहर की रहने वाली एक युवती से तीन साल पहले विद्यालय जाते समय पूर्व प्रधान के पुत्र ने तमंचे के बल पर किया था बलात्कार!
युवती द्वारा घर पर बताने पर पूर्व प्रधान द्वारा युवती के पिता को डरा धमकाकर मामले को दवा दिया गया!
युवती के परिजनों ने आनन फानन में युवती का विवाह कर दिया ओर मामले को दवा दिया गया!
मामले को दवा देख कर पूर्व प्रधान के बिगड़ैल बेटे के हौसले ओर ज्यादा बुलंद हो गए!
अभी कुछ दिनों पहले उस युवक ने उक्त शर्म नाक घटना का विडियो वायरल कर दिया!
विडियो वायरल होने के बाद युवती का परिवार अवसाद में चला गया !
अब युवती और उसके परिवार ने पुलिस में नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है !
ए एस पी धनंजय कुशवाहा ने पीड़ित को न्याय दिलाने को भरोसा दिलाया, साथ ही त्वरित कारवाही करते हुऐ मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य सह अभियक्तो की तलाश जारी है,