
धनबाद
सिंदरी (धनबाद):-1अप्रैल ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जय भारत सत्याग्रह के आवाहन से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सिंदरी कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय इंटक कार्यालय शहर पुरा में प्रेस वार्ता का आयोजन अध्यक्ष श्री अजय कुमार के अध्यक्षता में आज 1 अप्रैल 2023 को किया गया। वार्ता के दौरान अजय कुमार ने पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता आदरणीय राहुल गांधी जी की संसद की सदस्यता माननीय न्यायालय को ढाल बनाकर साजिसतन् आनन-फानन में नाजी फरमान के तहत खत्म करने का आदेश दिया गया ,इतना पर भी केंद्र की सरकार और माननीय लोकसभा के अध्यक्ष को संतुष्टि नहीं हुई संसद सदस्य की हैसियत से दिल्ली में जो मकान श्री राहुल गांधी जी के नाम से आवंटित था उससे भी निकल जाने का आदेश जारी कर दिया गया जो पूरी तरह से प्रतिशोध आत्मक एवं बदले की भावना से प्रेरित है लोकतंत्र मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को तानाशाही तरीके से खत्म करने का तरीका है जिसका सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी कड़ी भर्त्सना एवं निंदा के साथ साथ पुरजोर विरोध करते हैं।
उपरोक्त सभी कार्यवाही से आप सभी पत्रकार बंधु भी अवगत हैं की जिस अवमानना के तहत हमारे सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी जी को लगातार चार मर्तबा जनता के द्वारा चुने गए माननीय सांसद को निकाला गया है वह हिंदुस्तान में इसके पहले नहीं हुआ की भारतीय दंड विधान के तहत आने वाले अवमानना के मुकदमे में निर्धारित 2 वर्ष की सजा दी गई हो बावजूद हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते हुए उन सभी आदेश को श्री राहुल गांधी जी स्वीकार किया परंतु हम कांग्रेसी महात्मा गांधी इतनी आसानी से इस क्रूर तम कार्रवाई को स्वीकार नहीं करेंगे। नहीं करेंगे।। नहीं करेंगे।।। हम लोकतांत्रिक मर्यादा की रक्षा के लिए अंतिम दम तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गांधीवादी तरीके से लड़ता रहूंगा सड़क से लेकर संसद तक घेराव के माध्यम से विरोध के माध्यम से कब तक लडूंगा जब तक हमें न्याय मिल नहीं जाता हम न कभी झुके हैं और न झुकेंगे।
अतः आज हम सिंदरी की धरती से अपनी इस विरोध को आपके लोकप्रिय समाचार पत्रों के माध्यम से जनता तक पहुंचने का एक प्रयास है हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी आपसे इस लड़ाई में हर हमेशा विनम्र सहयोग की अपेक्षा रखते हुए अपनी बात को समाप्त करता हूं वार्ता में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रतिनिधि सर्वश्री अक्षय वर प्रसाद प्रदीप सिंह सिंदरी के सर्वश्री नरेंद्र कुमार शर्मा कमल देव सिंह सोमनाथ दुबे वकील राम विश्वनाथ प्रसाद सिंह जाहिद हुसैन विदेशी सिंह पूर्णेन्दु सिंह सरदार योगेंद्र सिंह ओम प्रकाश मनोहर श्रीवास्तव मंजूर अंसारी सर्वेश्वर मरांडी अंग्रेजी दुबे गुप्तेश्वर राय प्रभाकर सत्यदेव सिंह अरविंद कुमार गुड ले शैलेश पंडित सनातन मंडल वीरेंद्र ठाकुर बृज किशोर दुबे गणेश पांडे सहित अन्य लोग सम्मिलित थे ।