एटा ब्रेकिंग
एटा नगर पालिका एवं जलनिगम की लापरवाही के कारण जनता को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

खबर शहर की मुख्य गांधी मार्केट से शिकोहाबाद को जाने बाली व्यस्ततम सडक
शहर की मुख्य सडक पर ई रिक्शा बने अतिक्रमण की वजह
शहर की मुख्य सड़क नई वस्ती प्रेमनगर बाली सड़क की लगभग एक माह पूर्व सीवर लाइन के कनेक्शन के लिए
खोदे जाने बाली सड़को की अभी तक नहीं की गई रिपेयरिंग
जिससे आने जाने बाले वाहनों को होती है। परेशानी वही देखा जाए तो एटा नगर पालिका में कई बस्ती ऐसी है
जहां पर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है
लोगों को पानी लेने के लिए सैकड़ों मीटर तक जाना पड़ता है
नगर पालिका प्रशासन क्यो नहीं देता है इन बस्तियों पर ध्यान
जहां पर लाइट पानी एवं सड़क की दुर्व्यबस्था है।
जो नेता इलेक्शन के टाइम पर गली-गली घर-घर जाकर वोट मांगते हैं।
आने वाले 5 सालों मैं जनता के हाल-चाल तक नहीं पूछते है।
यह पूरा मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती स्वर्णपुरी गांधी मार्केट का है