मुख्यमंत्री जी ने अलीगंज में बस अड्डे का वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास
एटा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की नवीन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा 06 बस अड्डों का लोकार्पण एवं 07 बस अड्डों का शिलान्यास जिसमें अलीगंज का बस अड्डा भी शामिल है जिसका वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया।
क्षेत्रीय सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर उसका समाधान किया गया है। अलीगंज में बस अड्डा बनने से व्यापारियों सहित आमजनमानस को भी काफी लाभ मिलेगा। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अलीगंज क्षेत्र के लोगों की वर्षाें की मांग पूरी की है। क्षेत्रीय सांसद, अधिकारियों के सहयोग से अलीगंज में बस अड्डा बन सकेगा।
डीएम सुखलाल भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा अलीगंज में आज बस अड्डे का शिलान्यास किए जाने के बाद जैसे बस अड्डा पूर्ण होगा, उसके बाद अलीगंज तहसील क्षेत्र के लोगों को परिवहन की सुविधा मिलेगी। अलीगंज की जनता के लिए आज काफी खुशी का दिन है, एआरएम द्वारा बस अड्डे को नई गति दी जाएगी।
इस अवसर पर विवेक माथुर जीएम रोडबेज लखनऊ, विनोद कुमार सर्विस मैनेजर, एसडीएम अलीगंज पीएल मौर्य, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, एआरएम मदनलाल, एआरएम संजीव कुमार, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।