प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ ईओ ने चलाया अभियान
3 किलाग्राम पाॅलीथिन जब्त कर बसूला 6 हजार का जुर्माना

अलीगढ मंडल आयुक्त के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पाॅलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें पाॅलीथिन जब्तीकरण के साथ- साथ दुकानदारों से जुर्माना भी बसूला गया। वहीं ईओ ने अतिकृमणकारियों को भी अतिकृमण न करने की सख्त चेतावनी दी।
नगर पालिका के ईओ केएन मिश्रा के नेत्रत्व में प्रतिबंधित पाॅलीथिन और अतिकृमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। कस्बा के बड़ा बाजार, पिदौरा अड्डा, हनुमान चैक आदि स्थानों पर प्रतिबंधित पाॅलीथिन की संघन चैकिंग की गई। इस दौरान कई दुकानों से लगभग तीन किलोग्राम प्रतिबंधित पाॅलीथिन और थर्माकाॅल उत्पादों को जब्त करते हुए 6 हजार रूपये का जुर्माना बसूला गया। वहीं अधिशासी अधिकारी ने पालिका के नाले, नालियों के ऊपर अतिकृमण करने एंव दुकानों के आगे बैंच, तिरपाल और टीनशेड डालकर मार्ग को अवरूद्ध करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, कि यदि एक सप्ताह के अंदर उन्होने स्वयं अतिकृमण न हटाया, तो पालिका द्वारा कठोर कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। ईओ ने बताया, कि पर्यावरण हित में प्रतिबंधित पाॅलीथिन, थर्माकाॅल उत्पादों एंव अतिकृमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान चन्द्रपालसिंह, सतीषचन्द्र राना, ध्रुव कुमार, सादअनवर कुरैशी, अनुज कुमार, विक्रांत तेवतिया आदि मौजूद रहे।