सुरक्षा को लेकर पुलिस ने किया पैदल मार्च, रिपोर्ट योगेश मुदगल

कासगंज,अमांपुर। त्योहारों पर सुरक्षा को लेकर कस्बा में मंगलवार को थाना पुलिस ने कस्बा में पैदल मार्च किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज विशेस्वर सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्बा के बाजारों और गलियों में पैदल मार्च किया। संदिग्ध लोगों व बाइक सवारों की तलाशी भी ली।
इंस्पेक्टर ने त्योहारों को शांतिपूर्ण और मिल जुलकर मनाने की अपील की। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर विभिन्न बाजारों से गुजरा।