सीबीएसई 12वीं में फेल होने से अवसाद में आए छात्र ने खुद को गोली मार ली थी। मंगलवार को गमगीन माहौल में छात्र का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को आए परीक्षा परिणाम के छात्र उदास हो गया था। हालांकि उसने परिजनों ने दोबारा अच्छी मेहनत कर सफल होने का दावा किया था। फिर भी शाम को छत पर जाकर पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली से उड़ा लिया।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी उमित पुत्र सुरेन्द्र सिंह क्षेत्र के ही सीएनएस एकेडमी कुचावली का बारहवीं का छात्र था। सोमवार को दोपहर के बाद सभी का रिजल्ट आया जिसमें वह फेल हो गया। परिजनों ने बताया कि शाम तक वह परिजनों के साथ सामान्य व्यवहार करता रहा, लेकिन देर शाम को छत पर बने कमरे में खुद को गोली से उड़ा लिया। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने उसे लहूलुहान स्थिति तें गांव के ही निजी डाक्टर के पास पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोष्टमार्टम को भेज दिया। मंगलवार को छात्र का अंतिम संस्कार किया गया।