खुद को अलग बनाने से मिलेगी जगह : जयंती रंगनाथन।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में सोमवार को “न्यू मीडिया एवं पॉडकास्ट के जरिये हिंदी कंटेंट से आमदनी कैसे करें” विषयक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए हिंदुस्तान समूह की कार्यकारी संपादक एवं नंदन पत्रिका की संपादक श्रीमति जयंती रंगनाथन
ने कहा कि मेरे लिए मीडिया का क्षेत्र और पत्रकारिता अनदेखा और अनछुआ सा कैरियर था। बैंक की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता क्षेत्र में आकर मुझे लगा अब ये शानदार और मनचाहा फील्ड है मेरे लिए। उन्होंने संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता करने के लिए जैसा दिख रहा है जो जैसा है उसे वैसा ही दिखाना और लिखना होता है लेकिन आपको एक क्षेत्र में जगह तभी मिलेगी जब आपके अंदर कौशल क्षमता होगी। आप ईमानदार बनिये, खूब पढ़िए तो तभी आप खुद को प्रगति पथ पर आगे बढ़ा पाएंगे।उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों से प्रश्न-उत्तर भी किया। छात्र-छात्राओं ने उनसे मीडिया सम्बंधित अपनी जिज्ञासा से सवाल किए उन्होंने उनके सभी सवालों का उत्तर देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया उन्होंने छात्रों को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक उनका अबतक का अनुभव कैसा रहा है । उन्होंने कहा की जो एक्टिव रहेगा वो ही आगे भी रहेगा। उन्होंने अपनें अनुभव और जीवन यात्रा की चर्चा करते हुए बताया की क्या और किस प्रकार का बदलाव खुद के अंदर लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की अगर आप संघर्ष करेंगे खुद को विकसित करेंगे तभी भविष्य में एक सफ़ल पत्रकार के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए संस्थान के निदेशक डॉ अनुराग कुमार ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में इतना व्यापक स्तर पर काम करने वाली ज्ञानवान और अनुभवी महिला आज हमारे बीच में उपस्थित हैं। जिनसे हमारे संस्थान के बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नागेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ दयानंद, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, डॉ. रविन्द्र पाठक, डॉ. जयप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. जिनेश कुमार एवं संस्थान के छात्र आयुषी, आशुतोष, देवेंद्र, सूरज,सौम्या, रुद्रकांत,रितेश,अनमोल, रजनी, मंगलम समेत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।