एटा ~ अवैध शराब के विरुद्ध जनपदीय पुलिस की छापामारी, थाना जैथरा व कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 45 लीटर 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब तथा शराब बनाने के उपकरण सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब तथा शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जैथरा तथा कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 45 लीटर व 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
(1)- थाना जैथरा दिनांक 15.07.2020 को थाना जैथरा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरोहि चौराहा के पास से दो अभियुक्तों को 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित थाना मु0अ0स0-324/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम, 180, 270 भादवि व 3 महा अधिनियम व मु0अ0स0-325/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम, 180, 270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- रणवीर पुत्र चरणसिंह निवासी भिखारी थाना सिड़पुरा काशगंज।
2- संजय पुत्र अजयपाल निवासी ग्राम नगला हीरा थाना पटियाली काशगंज।
बरामदगी
1- 15+15 (30 लीटर) अवैध देशी शराब।
(2)- थाना- कोतवाली देहात दिनांक 15.07.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नंगला मुई के पास से दो अभियुक्तों को 15 लीटर अवैध देशी शराब व 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित थाना पर मु0अ0स0-258/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-260/20 धारा- 60, 60(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- गुड्डू पुत्र भूप सिंह निवासी न0 मुई थाना कोतवाली देहात एटा।
2- रिषि पुत्र धनपाल निवासी ग्राम मदिया हीरा थाना कोतवाली देहात एटा।
बरामदगी
1- 15 लीटर अवैध देशी शराब।
2- 16 क्वार्टर अवैध देशी शराब।