आर्मी बेस वर्कशॉप के माध्यम से रविवार को सैनिक पड़ाव में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में एटा सहित आसपास के क्षेत्रों के 700 से अधिक पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान आगरा स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर रजनीश मोहन एवं 509 आर्मी बेस वर्कशॉप ब्रिगेडियर कमांडेंट रंजीथ जॉन ने सेवा के दौरान देश के प्रति दिए गए अमूल्य योगदान और बलिदान के लिए सभी पूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब यह वर्दी वालों की जिम्मेदारी है कि वह कमान संभालें और यह सुनिश्चित करें कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के मुद्दों को उचित तरीके उठाकर उसका समाधान कराए। रैली का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराना रहा। सैन्य अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों को बैंक संबंधी समस्याओं के संबंध में एसबीआई के प्रबंध एवं कर्मचारियों से वार्ता की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण के लिए शुरू किए गए करियर के दूसरे अवसरों और कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्नल पीके चौधरी, लेफ्टिनेंट कर्नल निशित मिश्रा, अमित चौधरी, मेजर आशीष शाक्य, कैप्टन बाबुल अहमद आगरा, नायब सूबेदार मृदुल कुशवाह, धर्मवीर सिंह, सूबेदार अशोक कुमार, अंकित राठौर, सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारी कर्नल महेंद्र प्रसाद आदि सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।