
आरक्षी की दुर्घटना में मौत: पुलिस अधिकारियों ने कंधा देकर तथा पुलिस कर्मियों ने सलामी देकर किया सम्मान प्रकट।
कासगंज,११२ पर तैनात , पुलिस कर्मी ३३ वर्षीय सुनील कुमार जो एटा के निवासी बताए जाते हैं की अपने कमरे पर जाते समय दुर्घटना से हुई मृत्यु के बाद पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने पुष्प चक्र अर्पित कर तथा अर्थी को कंधा देकर साथ ही क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत ने और पुलिस सहकर्मियों ने कांधा देकर दिवंगत के प्रति सम्मान व श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। सभी पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों के चेहरे से साथी के बिछुडने का भाव स्पष्ट नजर आ रहा था।