
लूट की योजना बनाते ,०३ गिरफ्तार।
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना कासगंज पुलिस एवं एस ओ जी की संयुक्त कार्यवाही में अपराध शून्य की नीति पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में मुखबिर की खास सूचना पर जियाउद्दीन पुर से थोड़ा पहले बंद पड़े भट्टे पर पहुंच कर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया जिस उन्होंने पुलिस पर फायर खोल दिया पुलिस ने भी हवाई फायर करते हुए तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद घेर कर गिरफ्तार कर लिया , उनके नाम आकाश उर्फ अंधेरा पुत्र मूलचंद निवासी आफीसर्स कालौनी कासगंज,२.राज सिसौदिया पुत्र दिनेश सिसौदिया निवासी श्री नाथ पुरम कालौनी कासगंज,०३.चंदन ठाकुर पुत्र राधेश्याम निवासी गंगेश्वर कालौनी ,पाल नगर को ०२तमन्चे ३१५बोर, ०४जिन्दा कारतूस ३१५ बोर , तथा ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, एक तलवार , तथा तीन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी आशीष उर्फ आंशू पुत्र राकेश कुमार नि. सूर्य नगर कालौनी कासगंज अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल बताया जाता है , पुलिस ने मुअसं २१८/२०२३ , भादंवि की धारा ३०७, ३/४/२५/२७ ,आर्म्स एक्ट एवं मुअसं २१७/२३ के अन्तर्गत धारा ४११ के तहत कार्यवाही शुरू कर दी बताई जाती है।
कड़ाई से की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि २१.३.२३ को इन्होंने चांडी चौराहे पर एक व्यक्ति से १६०० रु , एक वीवो मोबाइल , और आधार कार्ड लूट लिए थे। अभियुक्त आकाश पर थाना कासगंज और थाना सोरों पर ०५,चंदन पर थाना कासगंज में ०६, तथा राज सिसौदिया पर ०२ मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज बताए जाते हैं।
डॉ विनय शौनक कासगंज।