दबिश देनें गयी पुलिस नें युवक को छत से फ़ैका, दोनों पैर में चोट

एटा।दबिश देनें गयी पुलिस नें युवक को छत से फ़ैका, दोनों पैर टूटे एटा। मलावन थाना क्षैत्र के ग्राम छछैना में बीते दिन एक परिवार के मामूली आपसी विवाद में पुलिस ने एक युवक को उसके घर की छत से नीचे फेंक कर खरंजे पर पैर टूटने के बाद भी जमकर पीटा।परिजनों व गांव वालों के आ जाने पर युवक को घायल अवस्था में वमुश्किल छोडा। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पीड़ितों के अनुसार बीते दिन दोपहर तीन बजे गांव छछैना में राहुल कुमार पुत्र स्व महेश चन्द्र व उसकी वहन ज्योति घर में मौजूद थे तभी उसके बड़े भाई संदीप उसकी भाभी पिंकी में झगड़ा हो गया। घरेलू विवाद में पुलिस का रौद्र रूप जिससे नाराज होकर पिंकी अपने मायके चली गई और पिंकी के भाई छछैना दवंगई करने आ गये राहुल के घर जाकर गाली गलौज कर अभद्रता की। किंतु राहुल घर से भाग गया, जब राहुल इन्हें घर नहीं मिला तो उसके बाद यह लोग थाने पहुंच गये और पुलिस से सांठ-गांठ करके यह लोग सेंथरी चौंकी पुलिस को साथ लेकर छछैना आ गये राहुल नें पुलिस देखकर छत से भागनें का प्रयास किया किन्तु पुलिस नें उसे पकड़ कर छत से फैंक दिया। जिससे राहुल के दोनों पैर टूट गये और पुलिस व पिंकी के भाईयों ने उसे नीचे खरंजे पर फिर से पकड़ कर लात घूंसों से काफी पीटा जिससे उसके काफी चोटें आयी ज्योति व सीमा के बीच बचाव करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा फिर देख लेनें तथा जेल भेजनें की धमकी देकर चले गए। साथियों सहित पुलिस ने बेरहमी से पीटा पीडित की बहन ज्योति नें बताया बीते दिन मैं व मेरा भाई राहुल घर में अकेले थे जब पुलिस वाले मेरे भाई के साले के साथ आए जिन्हें देख कर मेरा भाई पुलिस के पकड़ने के डर से भागा पुलिस वालों नें पकड कर छत से फैक कर उसके दोनों पैर तोड दिए। क्योंकि मेरे भाई पर चला नहीं जा रहा था तो उसे खचेड़ते हुए यह लोग जबरन मार पीट कर ले जानें लगे जब मैंने बीच बचाव करने कि कोशिश की तो मुझसे गाली गलोच करते हुए मुझ पर भी चिल्लाने लगे व मुझसे बोले तू रूक जा, थोडी देर तेरा नाम भी रिपोर्ट में है तुझे भी बाद में बताउंगा, पुलिस के जानें के बाद पुलिस के डर से यह परिवार घर छोडकर भाग गया तथा राहुल को जिला चिकित्सालय में ले जाकर दिखाया जहाँ चिकित्सक ने उसके पैर में फैक्चर होने की बात बताई है। पीड़ित राहुल कुमार ने जिला चिकित्सालय में बताया कि कांस्टेबल सुशील कुमार व दो सिपाहियों और उसके एक अन्य साथियों के साथ मिलकर मुझे जबरन छत से फेंक दिया तथा नीचे गिरने के बाद भी मुझे मार पीट कर पकड़ कर ले जाने लगे। गांव के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल गांव की महिला सीमा ने बताया कि पुलिस के मार पीट कर जाने के बाद गांव के लोग राहुल को स्कूटी पर बैठाकर जिला अस्पताल ले गए व डॉक्टर को दिखाया। पुलिस राहुल के दौनो पैर तोड़ गयी थी । वर्जन प्रभारी निरीक्षक मलावन प्रवीण कुमार ने बताया कि थाने से कोई भी पुलिस छछैना दबिश देनें नहीं गयी है। मैं जांच करूंगा। यहां छछैना की किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घटना की शिकायत करने परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुंचे,पर अधिकारीयों से बात नहीं हो सकी। वही पूरा परिवार सैंथरी चौकी पुलिस की दहशत में है। कहीं शिकायत करने पर पुलिस उन्हें किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल न भेज दे। पीड़ित वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार में चक्कर लगा रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks