अस्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर सेटसे संकल्प सभा का आयोजन किया


सिंदरी (घनबाद):-
डीनोबिली स्कूल सिंदरी के दिवंगत छात्र अस्मित अकाश के प्रथम बरसी पर अस्मित न्याय मंच सिंदरी की ओर सेटसे संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम एक मिनट का मौन धारण किया गया उसके बाद उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संकल्प सभा में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ काशी नाथ चटर्जी ने अस्मित के तस्वीरों पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि छात्र अस्मित होनहार विद्यार्थी था स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से एक होनहार विद्यार्थी अपने जीवन के अधिकार से वंचित हो गया। पुलिस प्रशासन घटने का जांच कर दोषियों को सजा दे अन्यथा सिंदरी की जनता के साथ सभी जनवादी संगठन मिलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अस्मित न्याय मंच को संघर्ष जारी रखने पर बधाई दी और संघर्ष में मदद करने का वादा किया।
अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने अध्यक्षता करते कहा कि घटना के एक वर्ष पूरे हो गए अभी तक पुलिस प्रशासन घटने का खुलासा नहीं कर पाई है। सड़क पर लगातार आंदोलन हो रहे हैं पुलिस बेसरा रिपोर्ट का बहाना बना कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है स्कूल प्रबंधन किसी भी प्रकार का जांच में सहयोग नहीं कर रही है यदि दोषियों को सजा नहीं मिलेगा तो समाज अपराध भी बढ़ेगा।
अस्मित के पिता प्रफुल कुमार स्वैन ने कहा कि मेरा बच्चा तो असमय मौत का शिकार हो गया मैं चाहता हूं कि फिर किसी बच्चे के साथ इस प्रकार की घटना नहीं घटे, इसलिए दोषियों को सजा दिलाने के लिए ताउम्र लड़ूंगा, तबतक लड़ूंगा जब तक कि मेरे बेटे को न्याय नहीं मिल जाता है।
संकल्प सभा में कृष्णा प्रसाद महतो, मुरलीधर यादव, प्रो दीपक कुमार सेन, शिव बालक पासवान, सुरेश प्रसाद, भोला राम, संजीत कुमार भंडारी, रानी मिश्रा, संतोष महतो, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, हेमंत कुमार जायसवाल, सुरेश राउत, नयन दत्ता, आर के मिश्रा, रवि सिंह, गौतम प्रसाद, राजेश कुमार वर्णवाल, सुभाष मंडल, सावित्री पांडे, सुबल दास, मिठू दास, राम लायक राम आदि में विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर न्याय मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks